बदायूं: सपा सांसद ने एक्स पर लिखा- क्या बलात्कारी विधायक के मकान पर चलेगा बुलडोजर?...सीएम योगी पर भी जमकर साधा निशाना
बदायूं, अमृत विचार। कोर्ट के आदेश के बाद भी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने बिल्सी विधायक पर जमीन हड़पने और सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल और बदायूं सांसद आदित्य यादव ने सोशल साइट एक्स पर टिप्पणी की है। जिसमें प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

मीडिया सेल ने एक्स पर लिखा कि सीएम योगी के विधायक और उनके परिजन बहन, बेटियों का गैंगरेप करते हैं, जमीन कब्जाते हैं। सरकार ऐसे अपने खासमखास लोगों को सत्ता की ताकत से बचाती है। कोर्ट ने एफआइआर और कार्रवाई का आदेश दिया है। इसका मतलब पुलिस पीड़ित की शिकायत पर खुद कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मजबूरन पीड़ित को कोर्ट जाना पड़ा।

लिखा कि सीएम बताएं कि अन्य किसी भी व्यक्ति पर तो तुरंत फर्जी मुकदमा हो जाता है और त्वरित कार्रवाई भी होती है लेकिन बलात्कारी, माफिया, भू-माफिया को स्पेशल संरक्षण क्यों है? वहीं सांसद आदित्य यादव ने एक्स पर टिप्पणी करके लिखा कि विधायक और उनके परिजन बेटियों का गैंगरेप करते, जमीन कब्जाते हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। क्या बाबा जी विधायक के मकान पर भी बुलडोजर चलाएंगे?
