लखीमपुर खीरी: सड़क पर अतिक्रमण देख भड़के सीओ तो दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में सड़कों तक सामान लगाने वाले दुकानदारों पर सीओ सिटी के तेवर काफी सख्त रहे। उन्होंने रविवार की शाम शहर कोतवाल के साथ पैदल गश्त की। साथ ही दुकानों के बाहर सड़क तक सामान लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को खरीखोटी सुनाई और सामान हटवाया। इससे व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर दुकानदार अपना सामान सड़क तक रख देते हैं। जगह न होने के कारण ग्राहकों को अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है। बची कुची कसर ठेले व खोमचे वाले पूरी कर देते हैं। विलोबी गेट के सामने हालत यह हो जाती है कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।  इससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। रविवार की शाम सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह और चौकी इंचार्जों के साथ श्रीराम चौराहा (सदर चौराहा),  मिश्राना चौराहा, खत्री तिराहा, कंपनी बाग चौराहा से बिलोबी हाल तक पैदल ग की। इस दौरान दुकानों के बाहर सड़क तक रखे गए सामान को हटवाकर दुकानदारों को खरीखोटी सुनाई। दोबारा सामान रखा मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। संदिग्ध दिखे लोगों और उनके वाहनों की भी चेकिंग कराई गई। इससे दुकानदारों और वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

  ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: ओम प्रकाश राजभर बोले-मुसलमान मोहम्मद साहब को मानते हैं मगर उनके विचारों को नहीं

संबंधित समाचार