लखीमपुर खीरी: पहले कार पर पथराव और तोड़फोड़, फिर दो युवकों को पीटकर फरार हमलावर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर की आवास विकास कॉलोनी में किसी बात से नाराज हमलावरों ने कार में सवार दो युवकों पर हमला कर दिया और ईंट-पत्थर फेंके। इससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आवास विकास कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार मिश्र एडवोकेट ने बताया कि रविवार की रात करीब दस बजे उनका पुत्र युवराज व भतीजा अभिनन्दन मिश्र अपनी कार से घर आ रहे थे। कार जब आवास विकास निवासी अंकित यादव के मकान के पास से निकली तो वहां पर अंकित यादव, शुभम यादव, अभिषेक यादव अपने करीब 10 साथियों के साथ खड़े थे। कार निकलने पर आरोपी गाली देने लगे और ललकारा। पुत्र ने जब कार खड़ी करने के लिए घर की तरफ मोड़ी। तभी आरोपी आ गए और जान से मार देने की नीयत से उनके पुत्र और भतीजे पर हमला कर दिया। गाड़ी को ईंट पत्थरों से तोड़ने लगे। आस पड़ोस के लोगों के हस्तक्षेप से जैसे तैसे उनकी जान बची। आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: किशोरी का अपहरण कर रेप करने के दोषी को 20 साल का कठोर कारावास
