Kanpur: बाइक पर सवार दिखे 6 स्कूली बच्चे; जान जोखिम में डाल यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां, देखें- VIDEO
कानपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया में स्कूली बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक ही बाइक पर एक, दो या तीन नहीं बल्कि 6 स्कूली बच्चे सवार दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल ड्रेस में एक बच्चा बाइक चला रहा है, जबकि 5 अन्य बच्चे बाइक में पीछे बैठे हैं। बच्चों की यह लापरवाही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होने के साथ ही साथ खतरनाक भी थी।
कानपुर में एक ही बाइक पर सवार दिखे 6 स्कूली बच्चे। pic.twitter.com/LYwr6vXdHw
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 16, 2024
ऐसी लापरवाही अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। फिलहाल वायरल यह वीडियो कानपुर के गोविंद नगर इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी है।
