बदायूं : बोलेरो कार से भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर में लगी आग, सात घायल
बोलेरो कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद चपेट में आई एक बाइक
बिल्सी, अमृत विचार। नगर बिल्सी के बाईपास पर सोमवार देर शाम एक बोलेरो और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर में आग लग गई। हादसे में सात लोग घायल हुए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। बाइपास पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हादसा कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में बदायूं बस स्टैंड के पास हुआ। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार और सड़क पर खड़े बिल्सी निवासी नन्नू पुत्र रूपराम, गांव पिंडौल निवासी दीपक पुत्र मुकेश, आशिक पुत्र साबिर, गांव खितौरा निवासी अंश राणा पुत्र सुनील राणा, अहमदनगर असौली निवासी जितेंद्र पुत्र श्रीपाल, राजीव पुत्र पप्पू, दक्ष पुत्र कुलदीप घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर आ गए। काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।
ये भी पढ़ें - बदायूं: डीएम के निरीक्षण में खुली पोल...रात को फार्मासिस्ट के हवाले आश्रम पद्धति स्कूल
