बदायूं: डीएम के निरीक्षण में खुली पोल...रात को फार्मासिस्ट के हवाले आश्रम पद्धति स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक गैर हाजिर मिले तो मांगा स्पष्टीकरण

बदायूं, अमृत विचार। ब्लॉक समरेर क्षेत्र में संचालित आश्रम पद्धति स्कूल में अव्यवस्थाएं हावी हैं। वहां पर हावी अव्यवस्थाओं की पोल डीएम द्वारा किए गए निरीक्षण में खुली। रात्रि के दौरान शिक्षक स्कूल में नहीं ठहरते। पूरी रात स्कूल फार्मासिस्ट के हवाले रहता है। ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती है। खाने में बच्चों को मोटे चावल खिलाए जा रहे हैं। यहां तक कि कई दिनों से लाइट खराब पड़ी हुई है। जिसे सही नहीं कराया जा सका है। अव्यवस्थाएं हावी रहने और डयूटी से गायब प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक से डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है।
 
बीती रविवार की रात अचानक जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव एसडीएम दातागंज और विकासखंड समरेर में संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पहुंच गईं। उनके पहुंचते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। जब वह वहां पहुंची थी तो स्कूल में अंधेरा पसरा हुआ था। प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार यादव और सहायक अध्यापक हिमानी चौधरी अनुपस्थित थीं। डीएम को मौके पर मिली फार्मासिस्ट यशी धरा ने बताया कि लाइट में फाल्ट हो गया है। इस कारण स्कूल में अंधेरा है। डीएम ने फौरन ही लाइन ठीक कराने के निर्देश दिए। डीएम ने मैस का निरीक्षण कर भोजन सामग्री को चेक किया। बच्चों से जानकारी ली। पता चला कि उन्हें रात के खाने में पीले चावल खिलाए गए हैं। मोटे चावल से तहरी बनी थी। जिस पर डीएम ने  नाराजगी जताते हुए चावल को बदलने के आदेश दिए। वहां की फार्मासिस्ट ने डीएम को बताया कि रात में प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार यादव व जीव विज्ञान की प्रवक्ता हिमानी चौधरी की भी ड्यूटी हैं, जो अनुपस्थित थे। जिस पर डीएम ने दोनों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। स्कूल में पंजीकृत 345 छात्राओं के सापेक्ष 258 छात्राएं ही उपस्थित पाई गईं। पता चला कि अन्य छात्राएं घर गई हुई हैं। डीएम ने बच्चों से वार्ता की। बच्चों ने डीएम को बताया कि उनके कमरों के दरवाजों की कुंडिया खराब हैं, जिससे बंदर अंदर घुस आते हैं। दरवाजों के लॉक सही कराने के आदेश डीएम ने दिए। स्कूल तक पहुंचने वाला मार्ग खराब मिलने पर सही कराने को कहा गया। इसके बाद डीएम ने कस्तूरबॉ गांधी आवासीय स्कूल का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने पंजिकाओं का अवलोकन किया, जो सही मिला।

ये भी पढ़ें - बदायूं: छुट्टा पशु बन रहे हादसों की वजह...सांड से टकराकर बाइक सवार बहनोई की मौत, साला घायल

संबंधित समाचार