आत्मघाती कदम : पत्नी से झगड़ने के बाद ई-रिक्शा चालक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार: इंदिरानगर के सुगामऊ में सोमवार को पत्नी से विवाद के बाद -रिक्शा चालक ओम प्रकाश (27) ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मूलत: सीतापुर के रामपुर मथुरा निवासी ओम प्रकाश इंदिरानगर के सुगामऊ में परिवार के साथ रहकर - रिक्शा चलाते थे। ओम प्रकाश सुबह - रिक्शा लेकर निकलने वाले थे इस बीच पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद उन्होंने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

काफी देर तक कमरे से बाहर निकलने पर पत्नी ने खिड़की से झांककर देखा तो ओम प्रकाश पंखे से फंदे के सहारे लटके हुए थी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से नीचे उतारा। पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील तिवारी के मुताबिक पोस्टर्माटम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिसेप्सनिस्ट ने फंदे से लटककर दी जान

विकासनगर में रविवार को होटल की रिसेप्सनिस्ट तारा उर्फ मुस्कान (21) ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। परिजन ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता हुगली निवासी तारा उर्फ मुस्कान विकास नगर सेक्टर- पांच में किराये के घर में रह रही थी। तारा यहां अपना नाम बदल कर रह रही थी और होटल में रिसेप्सनिस्ट थीं। पति की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक तारा रविवार को देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं निकली। इस पर मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया पर जवाब नहीं मिला।

मकान मालिक ने खिड़की से झांक कर देखा तो तारा पंखे से दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा तारा के भाई नूर इस्लाम को जानकारी दे दी गई है। एसओ विकासनगर आलोक सिंह के मुताबिक तारा यहां नाम बदल कर क्यों रही थी जांच की जा रही है। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : बेटे ने प्रेमिका संग मिलकर की थी पिता की हत्या, गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार