कोलकाता के लिए सीधी सुपरफास्ट ट्रेन का कानपुर से हो संचालन: सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर से कोलकाता के लिए सीधी सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन नहीं होने से व्यापारियों, छात्रों व आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। चर्म उद्योग, इंजीनियरिंग कंपनियां और चाय का कारोबार जैसे कई प्रमुख व्यवसाय कानपुर और कोलकाता के बीच होते हैं। सांसद रमेश अवस्थी ने इस मार्ग पर एक सीधी सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने की मांग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। 

दिल्ली में मंगलवार को सांसद रमेश अवस्थी ने भारत सरकार के रेल, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कानपुर महानगर की आवश्यक रेल व आईटी से जुड़ी परियोजनाओं के लिए पत्र सौंपा और उनकी तत्काल जनहित में स्वीकृति की मांग की।

सांसद ने रेल मंत्री से कानपुर से दिल्ली के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, एक अतिरिक्त श्रमशक्ति एक्सप्रेस की रात्रिकालीन सेवा शुरू करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कानपुर एक प्रमुख औद्योगिक व शैक्षिक केंद्र होने के बावजूद अब तक आईटी पार्क से वंचित है। आईआईटी कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के लाखों छात्रों को रोजगार के अवसरों के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है। 

आईटी पार्क की स्थापना से रोजगार सृजन के साथ-साथ कानपुर का पुराना औद्योगिक स्वरूप भी पुनर्जीवित हो सकेगा। कानपुर सेंट्रल के घंटाघर सिटी साइड से टाट मिल चौराहा व झकरकटी बस स्टेशन को जोड़ने वाले पुराने रेलवे ओवरब्रिज की स्थिति जर्जर हो चुकी है। इसके अलावा, टाट मिल चौराहा से बाबूपुरवा को जोड़ने वाले ओवरब्रिज की स्थिति भी गंभीर है। 

सांसद ने इन दोनों रेलवे ओवरब्रिज के पुनर्निर्माण की मांग की, जो कानपुर मर्चेंट चैंबर द्वारा भी लगातार की जा रही है। सांसद ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि इन जनहित परियोजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृत कर कानपुर व आसपास के क्षेत्रों की जनता को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल यातायात सुविधा को बेहतर बनाएंगी, बल्कि कानपुर के औद्योगिक विकास को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: कानपुर में अवनीश दीक्षित का गैंग हुआ रजिस्टर्ड; पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष को बनाया गया लीडर, ये 15 आरोपी किए गए शामिल

संबंधित समाचार