सीतापुर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख से जयादा की ठगी, 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीतापुर, अमृत विचार। रेलवे माल गोदाम में नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लोगों से 35 लाख 50 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। गोरखपुर जिले की रहने वाली एक युवती, उसके परिजनों और परिचितों को सीतापुर जिले के हरगांव क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार और उनके गिरोह ने ठगी का शिकार बनाया। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की और मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में भी फरियाद दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मामले में दर्ज अभियोग के मुताबिक, जनपद गोरखपुर के गीडा थाना अंतर्गत ग्राम नेवास निवासी गीता देवी पत्नी भरत लाल आर्य के रिश्तेदार रामस्वरूप पासवान रेलवे माल गोदाम में सरदार पद पर ठेके पर कार्य कर चुके हैं। इन्होंने गीता देवी को भरोसा दिलाया कि वह रेलवे माल गोदाम में सरदार, मुंशी, लेबर और इंसेलरी पद पर भर्ती करवा सकते हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 1 लाख 10 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर मांगे गए। गीता देवी ने अपने दो पुत्रों समेत कुल 35 लोगों के साथ हरगांव स्थित कल्यानपुर में रामस्वरूप पासवान से मुलाकात की। यहां अनुराधा पासवान और रवि उर्फ अमन रावत ने सभी से 35 लाख 50 हजार रुपये की रकम ले ली। 

इसके बाद खलीलाबाद में ठगों ने सभी को रेलवे का विजिटिंग कार्ड उपलब्ध कराया। ठगी का अहसास होने पर सभी पीड़ित बिहार के पटना निवासी अरुण कुमार पासवान के पास पहुंचे, जिन्होंने जल्द ही रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार पासवान सहित उनके बेटे मनोरंजन पासवान, भांजे चितरंजन पासवान, रवि रंजन, संतोष मणि निषाद, रामस्वरूप पासवान, रवि उर्फ अमन रावत और अनुराधा रावत शामिल हैं। सभी आठ आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (ठगी) और 506 (धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

यह एक संगठित रैकेट है, जो सीतापुर से लेकर बिहार तक फैला हुआ है और बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम करता है, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें गठित कर दी गई हैं- चक्रेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सीतापुर

 ये भी पढ़ें- सीतापुर: सोते हुए युवक की गला काटकर हत्या, पुलिस ने गठित की तीन टीमें

संबंधित समाचार