सीतापुर: सोते हुए युवक की गला काटकर हत्या, पुलिस ने गठित की तीन टीमें

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सदरपुर थाना क्षेत्र के पट्टीपुरवा मजरा धरमपुर गांव निवासी युवक की हुई हत्या

सीतापुर, अमृत विचार। जनपद में सदरपुर थाना क्षेत्र के पट्टीपुरवा मजरा धरमपुर गांव के युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात का पता परिवार के लोगों को तब चला, जब वे लोग दुकान के बाहर बरामदे में सो रहे युवक को जगाने के लिए पहुंचे। क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद आसपास थानों की पुलिस ने पहुंचकर फारेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलित किये।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन का कहना है कि 35 वर्षीय मोहम्मद आरिफ पुत्र अय्यूब खान घरथरी चौराहे पर अपनी दुकानों के बाहर बने बरामदे में सो रहा था। रात के किसी पहर धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी।

WhatsApp Image 2024-12-15 at 12.49.07_ae10ba9d

सुबह जब परिवार के लोगों ने उसे जगाने के लिए रजाई हटाई तो देखा कि आरिफ खून से लथपथ है और उसकी मौत हो चुकी है। साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं, फिलहाल अभी तक युवक की किसी से भी रंजिश की बात सामने नहीं आई है। फील्ड यूनिट ने साक्ष्यों का संकलित किया है। तीन टीम गठित कर वारदात के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Police encounter : गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर करते थे गौ तस्करी

संबंधित समाचार