लखनऊ हैंडबाल टीम के चयन ट्रायल 26 और 27 को, बाराबंकी में आयोजित होगी प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता 28 से 31 दिसंबर तक बरेली में आयोजित की जायेगी। खेल विभाग की देखरेख में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम प्रतिभाग करेगी। इस टीम के गठन को चयन ट्रायल 26 और 27 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर आयोजित किये जायेंगे। इच्छुक खिलाड़ी इस चयन ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ अजय सेठी के अनुसार सीनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता 26 से 29 दिसंबर तक बाराबंकी में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली लखनऊ की टीम के गठन को चयन ट्रायल 23 और 24 दिसंबर को आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सब जूनियर बालिका राज्य स्तरीय जूनियर हैंडबाल प्रतियोगिता अगले महीने 3 से 5 जनवरीतक आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली लखनऊ बालिका टीम के गठन को चयन ट्रायल 30 और 31 दिसंबर आयोजित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ेः Cricket Tournament: शिव सखी और पीएसवाईए ने दर्ज की जीत

संबंधित समाचार