कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में फायरिंग: ICU के एक्जिट गेट को पार करते हुए नर्सिंग स्टेशन पर गिरी बुलेट, मची अफरातफरी, अज्ञात पर FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। उर्सला अस्पताल में मंगलवार रात गोली चलने से अफरातफरी मच गई। गोली आईसीयू के एक्जिट गेट को पार करते हुए नर्सिंग स्टेशन पर जा गिरी। घटना के बाद आईसीयू में कार्यरत स्टाफ डरकर बाहर आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने चिकित्सा आधीक्षक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

उर्सला अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे आईसीयू में तेज धमाका हुआ। आईसीयू के स्टाफ ने जांच पड़ताल शुरू की तो देखा कि गेट में एक छेद है। जांच के दौरान स्टाफ को नर्सिंग स्टेशन पर गोली पड़ी मिली। 

इसके बाद ममाले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार तिवारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अस्पताल परिसर में कई परिवार रहते है, रात में एक परिवार के घर पर प्रोग्राम चल रहा था, उसी दौरान हर्ष फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उर्सला अस्पताल के आईसीयू में देर रात चली गोली की घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कॉलोनी में दबिश दी और कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को पकड़ा। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Auraiya में चार बदमाश गिरफ्तार: चोरी की फिराक में घूम रहे थे, बताया- कार की नंबर प्लेट बदलकर करते थे चोरी

 

संबंधित समाचार