Kanpur में वाहन चोर गिरफ्तार: चोरी की 10 बाइक बरामद, रिश्तेदारों के घर हजारों रुपये में गिरवी पर रखता था गाड़ियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर पुलिस ने कानपुर समेत चार जिलों से दस बाइक पार करने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह बाइकें आरोपी ने तीन माह में चोरी की थी। शातिर चोरी के बाद गाड़ियों को गुजैनी हाइवे के करीब झाड़ियों और जैना पैलेस के पास छिपाकर रखता था। पकड़ा गया आरोपी वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू महोबा के खन्ना थानाक्षेत्र के गेउड़ी का रहने वाला है। इन दिनों वह दबौली में किराए पर रह रहा था। उसने कानपुर, हमीरपुर से तीन-तीन व बांदा व महोबा से दो-दो गाड़ियां चोरी की थी। 
   
एसीपी बाबूपुरवा अंजली विश्वकर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार रात रतनलाल नगर में रेलवे लाइन के पास वाहन चेकिंग में पुलिस ने आरोपी बाइक सवार वीर प्रताप को रोका। उसने जो आरसी दिखाई वह दूसरी गाड़ी की थी। कड़ाई से पूछने पर उसने सच्चाई उगल दिया। बोला गाड़ी चोरी की है जो नंबर प्लेट लगी है, ये उसकी अपनी गाड़ी की है। जो पत्नी मुस्कान उर्फ मन्नत कौर के नाम पर थी जिसे वह बेच चुका है। उसके पास 9 और गाड़ियां हैं, जो उसने छिपाकर रखी है। 

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गुजैनी हाईवे के किनारे झाड़ी में पड़ी दो, लोहे के पुल के पास नर्सरी से तीन और जैना पैलेस में खड़ी चार बाइक बरामद की। इस संबंध में गोविंदनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी आठवीं पास है और वाहन चलाता है। उसने सबसे पहली बाइक तीन माह पहले महोबा के चरखारी में हॉस्पिटल के बाहर से चुराई थी। 

गाड़ी चुराने के लिए वह हॉस्पिटल और तहसील को निशाना बनाता था। नौबस्ता से दो और बर्रा से एक गाड़ी चोरी की थी। पुलिस के अनुसार शातिर काफी संपन्न परिवार से है। उसके पास करीब 30 बीघा जमीन थी। नशे के लत को पूरा करने में आधी जमीन बिक गई। वह चोरी की गाड़ियों में अपनी गाड़ी की नबंर प्लेट लगाकर तीन हजार रुपये में रिश्तेदारों के पास गिरवी रख देता था। पुलिस इसके और साथियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें- कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में फायरिंग: ICU के एक्जिट गेट को पार करते हुए नर्सिंग स्टेशन पर गिरी बुलेट, मची अफरातफरी, अज्ञात पर FIR दर्ज

 

संबंधित समाचार