Bareilly: टेंडर लेकर काम न करने वाली फर्मों पर होगी कार्रवाई, BDA और नगर निगम ने बनानी शुरू की सूची

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बीडीए और नगर निगम के टेंडर लेने के बाद विकास कार्यों में लेटलतीफी करने वाली फर्मों की सूची तैयार की जा रही है। बीडीए ने पांच फर्मों को नोटिस भी दिया है। नगर निगम भी नोटिस जारी कर समय से काम पूरा न करने वाली फर्मों को डिबार करने की तैयारी कर रहा है। इससे फर्म चलाने वालों में खलबली मच गई है।

विकास कार्यों का टेंडर लेने में आगे और काम कराने में पीछे रहने वाली फर्मों पर सख्त कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। इसकी शुरूआत बीडीए ने कर दी है। इसी सप्ताह एक फर्म को बीडीए ने विकास कार्य को लेटलतीफी करने पर उसको डिबार कर दिया है। करीब एक माह पहले भी आवासीय परियोजना ग्रेटर बरेली में लापरवाही करने पर एक एजेंसी को डिबार कर दिया गया था। कुछ एजेंसियों पर मोटा जुर्माना भी लगाया गया है। नगर निगम ने भी फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर ठेका लेने वाली एक एजेंसी को काली सूची में डाल दिया है। कुछ एजेंसियां को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि समय से काम शुरू न करने पर उन्होंने काली सूची में डाल दिया जाएगा।

बीडीए के अधिशासी अभियंता एपीएन सिंह ने बताया कि विकास कार्यों में देरी करने वाली फर्मों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। इन पर जुर्माना और डिबार करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। नगर निगम के मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि काम लेने के बाद शुरू न करने वालों को नोटिस दिए जा रहे हैं। अगर नोटिस के तय समय के भीतर फर्म काम शुरू नहीं करती है तो उन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली में इस मंदिर पर कब्जा! 40 साल से नहीं हुई पूजा, शिवलिंग-कुआं अब कुछ नहीं...

संबंधित समाचार