गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा निर्देशक साई राजेश की फिल्म से करेंगे अपना एक्टिंग डेब्यू!

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के डांसिग स्टार गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा निर्देशक साई राजेश की फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू कर सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि यशवर्धन आहुजा अपनी एक्टिंग की शुरुआत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक साई राजेश की आने वाली फिल्म से करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक खास लव स्टोरी होगी, जो गोविंदा की विरासत की दूसरी पीढ़ी को बड़े पर्दे पर दिखाएगी। यशवर्धन ने इस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था और अपनी मेहनत के कारण उन्हें यह भूमिका मिली है। 

https://www.instagram.com/p/C4KSbtktFDT/?img_index=1

इस फिल्म को मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और एसकेएन फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश जारी है, क्योंकि मेकर्स एक नई जोड़ी लॉन्च करना चाहते हैं। कास्टिंग डायरेटर मुकेश छाबड़ा इस नेशनवाइड हंट की अगुवाई कर रहे हैं और उन्हें अब तक 14 हजार से ज्यादा ऑडिशन क्लिप्स मिल चुके हैं। फिल्म के लिए फीमेल लीड जल्द ही फाइनल हो जाएगी। मेकर्स इस फिल्म को समर 2025 तक फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : Kalki 2898 AD : जापानी प्रशंसकों से मिल रहे प्यार से अभिभूत हुए नाग अश्विन, निर्माताओं ने कहा-आपके प्यार को कोई नहीं हरा सकता

संबंधित समाचार