मां की दवा लेना हुआ गुनाह: कानपुर में पत्नी घसीटकर ले गई फ्लैट, बेटे के साथ मिलकर पीटा, पैसे छीनकर धमकी भी दी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चकेरी की घटना, पीड़ित ने दोनों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक बैंक कर्मी ने अपनी पत्नी और बेटे पर फ्लैट में पीट कर धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चकेरी के नेताजी नगर निवासी राकेश कुमार विश्नोई एसबीआई में कार्यरत हैं और वर्तमान में बदायूं में तैनात हैं। राकेश ने रिपोर्ट में बताया कि पत्नी अनुराधा से पारिवारिक विवाद के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से अलग रह रहे हैं। 

पत्नी कृष्णा नगर स्थित सृष्टि आवास अपार्टमेंट में बेटे शिवांशू के साथ रहती है। पीड़िता ने बताया कि 15 दिसंबर को वे अपनी मां की दवा लेने के लिए आए थे। जिसकी जानकारी पत्नी को हुई तो वह बेटे के साथ दुकान पर आई और उन्हें घसीटकर अपने फ्लैट पर ले गई। आरोप है कि पत्नी अनुराधा और बेटे ने उन्हें बुरी तरह से मारापीटा। जेब में रखे पांच हजार रुपये भी छीन लिए और उन्हें धमकाया। 

राकेश ने बताया कि इससे पहले भी अप्रैल में जब वे अपने दोस्त के साथ चकेरी में आए थे तो भी पत्नी और बेटे ने मारपीटकर ढाई लाख की मांग की थी। आरोप है कि दो माह पहले भी उनके बदायूं स्थित बैंक की शाखा जाकर ढाई लाख रुपये जबरन लिए थे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- विधायक नसीम सोलंकी ने हाथ जोड़कर मांगी मोहलत...महापौर प्रमिला पांडेय बोली- एक सेकेंड का टाइम नहीं दूंगी बहू, कानपुर में सामने खड़े होकर चलवाया बुलडोजर, VIDEO

संबंधित समाचार