बरेली: बिना परमीशन कराया भैंसों का दंगल, पुलिस पहुंची तो…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना के अंतर्गत गोकुल नगरी के पास रोक के बावजूद रविवार को भैंसों की लड़ाई कराई गई। लड़ाई से पहले लोगों की भीड़ जुट गई। लड़ाई की सूचना पर चीता पुलिस पहुंची लेकिन भैंसों के न होने की वजह से लोगों को चेतावनी देकर लौट आयी। उसके बाद लड़ाई करायी गई। …

बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना के अंतर्गत गोकुल नगरी के पास रोक के बावजूद रविवार को भैंसों की लड़ाई कराई गई। लड़ाई से पहले लोगों की भीड़ जुट गई। लड़ाई की सूचना पर चीता पुलिस पहुंची लेकिन भैंसों के न होने की वजह से लोगों को चेतावनी देकर लौट आयी। उसके बाद लड़ाई करायी गई। जब कैंट इंस्पेक्टर को सूचना मिली तो वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक लोग पुलिस के आने की खबर मिलते ही भागने लगे। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ लिया और उनकी बाइक के चालान कर दिए। इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं।

कैंट में गोवर्धन पूजा के दिन प्रति वर्ष भैसों की लड़ाई करायी जाती है। लड़ाई पर रोक लगी हुई है लेकिन लोग हर वर्ष इसका आयोजन किसी न किसी तरह से करते हैं। लड़ाई में जीतने वाले को इनाम भी दिया जाता है। रविवार को भी लड़ाई की सूचना मिलने पर सुबह से ही लोग जुटने शुरू हो गए। जब लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को लड़ाई करने को लेकर समझाया और चेतावनी भी दी। उसके बाद लड़ाई करायी गई। बेजुबानों को लड़ाई देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए। भैंसों में जमकर टक्कर हुई और भैसों ने एक-दूसरे को पटखनी दी।

काफी देर तक लड़ाई होती रही कि तभी पुलिस को सूचना मिल गई। कैंट इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुचंने की खबर पहले ही लोगों तक पहुंच गई तो भगदड़ मच गई और सभी मौके से भाग खड़े हुए। कैंट इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि भैसों की लड़ाई कराने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर कोई नहीं मिला। कुछ बाइक सवार मिले, जिनके चालान कर कार्रवाई की गई है।

संबंधित समाचार