लखीमपुर खीरी: मैगलगंज मार्ग पर सड़क पार करता बाघ दिखने से दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के मितौली कस्बे में लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर स्थित बड़ी नहर के पास राहगीरों को एक बाघ सड़क पार करता दिखाई दिया। इससे उनमें हड़कंप मच गया। बाघ देखे जाने के बाद से आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त हो गई है। वन कर्मियों ने ग्रामीणों से सतर्कता  बरतने को कहा है।

सोमवार की देर शाम कस्बा निवासी मोमिन, रिजवान, कदूल्ले  मैगलगंज से भैंस बेचकर वापस आ रहे थे। तभी कस्बे के लखीमपुर मैगलगंज मार्ग बड़ी नहर के पुल के पास सड़क को पार कर रहे बाघ पर उनकी नजर पड़ गई। बाघ देख वह घबरा गए। बाघ सड़क क्रॉस करने के बाद सुआताली के खेतों में जा घुसा। राहगीरों ने आगे चलकर कई दुकानदारों को सूचित किया। बाघ देखे जाने की खबर आग की तरह फैल गई, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।  

वन रक्षक अफजाल ने बताया अभी तीन दिन पहले क्षेत्र के गांव खंजन नगर में सूचना पर गए थे। जहां पर बाघ के चिन्हों की पुष्टि हुई थी। हो सकता है वहीं बाघ विचरण कर रहा हो। ग्रामीण रात में खेतों में न जाएं और सतर्कता बरते। वन विभाग की टीम बाघ की मॉनिटरिंग कर रही है।

ये भी पढ़ें - लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...

संबंधित समाचार