सरकार ने संभल के भाईचारे के इतिहास को मिटाने की कोशिश की- सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बोला हमला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। अयोध्या संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने चंदौसी क्षेत्र में एक प्राचीन बावड़ी की खुदाई पर कहा कि संभल काफी समय से चर्चा में है। संभल पूरे देश को भाईचारे का संदेश देता था। भाजपा सरकार और उसके अधिकारियों ने संभल में इस भाईचारे के इतिहास को मिटाने की कोशिश की, जिसका नतीजा यह हुआ कि लोगों की जानें गई और लोग घायल हो गए। 

एक न्यूज एजेंसी से बात करते सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि संभल के पीड़ितों से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी ने 15 सदस्यों की कमेटी भेजी लेकिन सरकार और अधिकारियों ने उन्हें वहां जाने नहीं दिया। यह सिलसिला अभी भी जारी है। 

सपा सांसद ने कहा कि आज देश कई बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है, जिसमें किसानों की कई समस्याएं हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर हैं लेकिन सरकार उन्हें जाने नहीं दे रही। भाजपा ने अपनी सारी कमियों और अक्षमताओं को छिपाने के लिए यह सब किया है। आज देश और प्रदेश में महंगाई दूर करने और युवाओं को रोजगार देने की जरूरत है लेकिन सरकार उसपर ध्यान नहीं दे रही।

यह भी पढ़ें:-जब जापान के डेलिगेशन से मुस्कारते हुए जापानी भाषा बोलने लगे सीएम योगी, सुनकर हर कोई रह गया हैरान, देखें वीडियो

संबंधित समाचार