Kanpur में रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत: एक की मौत, 4 गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर में दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि बस ड्राइवर और परिचालक समेत चार लोग घायल हो गए।राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

शिवराजपुर थाना क्षेत्र में कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर खड़े एक ट्रक में दिल्ली के लिए जा रही एक रोडवेज बस सुबह धुंध के चलते पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक खड्डे में जा गिरा। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और बस चालक, परिचालक व दो सवारियों सहित चार लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Kanpur में 25000 का इनामी गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने से हुआ घायल, आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे

 

संबंधित समाचार