पशुओं में फैल रहा निमोनिया, खुले में न बांधे पशु, शाम को भरपेट खिलाएं चारा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ,अमृत विचार। अचानक मौसम में हुए बदलाव की वजह से पशुओं में तेजी से निमोनिया फैल रहा है। बीमारी की चपेट में आए पशुओं को समय पर उपचार और सर्दी से बचाव न किया तो जान का खतरा है। लापरवाही के कारण पशुओं की मौत हो चुकी है। ऐसे में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने पशुओं को सर्दी से बचाव की सलाह दी है।

उन्होंने बताया कि बूंदाबांदी से मौसम में बदलाव हुआ है। ऐसे मौसम में संक्रमण तेजी से फैलता है। इधर, दो तीन दिन में बड़े-छोटे पशु निमोनिया की चपेट में आए हैं। इसके लक्षण बुखार, नाक से पानी आना, खांसी, दर्द आदि हैं। यह लक्षण नजर आते ही फौरन नजदीकी पशु चिकित्सकों से सम्पर्क करके उपचार कराएं। आकस्मिक स्थिति के लिए 1962 टोल फ्री नंबर डायल करें। खुद से भी पशुओं का सर्दी से बचाव करें। पशुओं को खुले में न रखें। बड़े पशुओं को बोरा, जूट, कंबल आदि का कोट बनाकर पहनाएं और जमीन में पुआल बिछाएं। छोटे पशुओं को ऊनी कपड़े पहनाकर रखें। समय-समय पर ताजा पानी पिलाएं। शाम को भरपेट भूसा व चारा जरूर खिलाएं। इससे सर्दी की चपेट में नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें: चाय, कॉफी पीने से कम होता है कैंसर का जोखिम, लेकिन इस अंग में हो सकती है गंभीर बीमारी

संबंधित समाचार