Health News: ठंडी में गुड़, तिल, अलसी मूंगफली का करना चाहिए सेवन, बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं चिकित्सालय टुड़ियागंज के स्नातकोत्तर बाल रोग विभाग द्वारा गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण अभियान के तहत भारतीय शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल टिकैत राय तालाब के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 94 बच्चों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर एक जागरुकता संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों एवं बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली एवं स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए। प्राचार्य प्रो. माखन लाल ने बच्चों को बताया कि फास्ट फूड, जंक फूड मैदे से बने खाद्य पदार्थों का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है। डॉ. महेश नारायण गुप्त ने बताया कि मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने से आंखें कमजोर हो रही हैं, इससे बचने के लिए अभिभावक बच्चों को आउट डोर खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि ठंडी में सेहत बनाने के लिए गुड़, तिल, अलसी, मूंगफली सेवन करना चाहिए। शिविर में बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. महेश नारायण गुप्त, अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. रमेश कुमार गौतम, बाल रोग विभाग के एमडी छात्र छात्राएं, स्कूल के प्रबंधक, प्राचार्य और शिक्षकों ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ेः New Year Expectations-2025: मोहान योजना भरने लगी रफ्तार, आईटी और वेलनेस सिटी का करें इंतजार

संबंधित समाचार