बहराइच में फिर गरजा नगर पालिका का बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। पुलिस लाइन से अस्पताल चौराहा तक अवैध अतिक्रमण की शिकायत को संज्ञान में लेकर शनिवार को नगर पालिका परिषद की ओर से बुलडोजर की कार्रवाई की गई। शहर के पुलिस लाइन से अस्पताल चौराहा तक लोगों ने सड़क की पटरियों पर कब्जा कर लिया था। जिसके चलते वाहनों के आवागमन पर समस्या होती थी। प्रतिदिन जाम लगती थी। 

जाम से आम लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी से की। शिकायत का संज्ञान लेकर शनिवार को ईओ प्रमिता सिंह बुलडोजर के साथ पुलिस लाइन पहुंची। उन्होंने सड़क किनारे पटरियों पर बने निर्माण और कब्जे को बुलडोजर से हटवा दिया। 

ईओ ने बताया कि शिकायत पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। लगभग 80 दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटवाया गया है। अगर पुनः अतिक्रमण हुई तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा। अतिक्रमण अभियान को लेकर लोगों में हड़कंप की स्थिति रही।

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई

संबंधित समाचार