बहराइच: ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने बेटी को दिया जन्म, सीएचसी में कराया गया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। पुणे से बस्ती जाने वाली 15030 सुपरफास्ट ट्रेन में सफर कर रही महिला ने रविवार शाम को अन्य महिलाओं की मदद से ट्रेन में बेटी को जन्म दिया। वहीं ठहराव न होने के बाद भी जरवल रोड में एक्सप्रेस ट्रेन रोककर महिला और नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

पुणे से गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही हसीना पत्नी मोहम्मद लइस निवासी ग्राम पंचायत पुरैना, थाना तिकौलिया, हर्रैया बस्ती के लिए यादगार बन गया। हसीना जैसे ही ट्रेन से बिन्दौरा और चौकाघाट रेलवे स्टेशन के बीच पहुँचीं। अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। शाम 4:15 बजे प्रसव होने पर हसीना को सहायता की आवश्यकता थी।

ट्रेन की महिला सहयात्रियों ने संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय से अद्भुत सहयोग की मिसाल पेश की। किसी ने चादर का इंतजाम किया, तो किसी ने सांत्वना और हौसला दिया। कुछ ही समय में, ट्रेन के भीतर एक नन्हीं किलकारी गूंज उठी। हसीना ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

cats

इस घटना की सूचना जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में कार्यरत टीटीई ने कंट्रोल रूम व जरवल रोड स्टेशन के अधिकारियों को दी। स्टेशन पर पहले से तैनात एंबुलेंस और चिकित्सा दल ने ट्रेन के पहुँचते ही जच्चा और बच्ची को उतारा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद जरवल में दोनों को भर्ती कराया गया। जच्चा और नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं।

हसीना अपने ससुर समीउल्लाह के साथ पुणे से गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन बोगी संख्या B-8सीट नंबर 1व 2थी जरवल रोड में इस ट्रेन का ठहराव नहीं था, इमरजेंसी में जच्चा बच्चा को उतार कर ट्रेन 16 मिनट बाद गोरखपुर के लिए रवाना हुई।स्टेशन मास्टर रवि शंकर ने बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना पर समय ट्रेन 16:36 पर आई और 16:52 बजे रवाना हुई।

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...

संबंधित समाचार