सीतापुर: तालाब में डूबकर दो भाइयों की मौत, बत्तख पकड़ने के दौरान हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया गांव का है मामला

सीतापुर, अमृत विचार। बतख पकड़ने का शौक दो बच्चों के लिए काल बन गया। तालाब के गहरे पानी में डूबकर दो भाइयों की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद उनके शवों को पानी से बाहर निकाला गया। मामला सदरपुर थानाक्षेत्र के देवकलिया गांव का है। 

सदरपुर थानाक्षेत्र के देवकलिया निवासी परिजनों के मुताबिक, इलियास का पांच वर्षीय पुत्र तैमूर अपने कमलापुर इलाके के खानपुर निवासी फुफेरे भाई अर्श (5) पुत्र हाफिज के साथ गांव के बाहर तालाब किनारे खेल रहा था। यहीं गांव में पली कई बत्तख भी थीं। बत्तख को देख दोनों भाई आगे बढ़ गए। इसी दौरान अचानक तालाब के छोर से फिसलकर गहरे पानी में पहुंच गए। 

ग्रामीणों की मानें तो हादसे के समय कोई भी आसपास मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद परिजन ढूंढते हुए पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चों के शव गहरे तालाब के बीच में उतरा रहे हैं। प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। एक साथ दो बच्चों की मौत पर परिवार में कोहराम है।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार