Lucknow News :  आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की कामना कर बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : बीते वर्ष में प्रदेश के कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गये थे। जिसके बाद अब लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलने की मांग उठ रही है। नववर्ष के पहले दिन बाबा बुद्धेश्वर धाम प्रचार प्रसार समिति ने आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की कामना को लेकर प्राचीन शिव मंदिर (बुद्धेश्वर महादेव मंदिर) में सामूहिक रुद्राभिषेक किया।

समिति के अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने बताया कि आलमनगर स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बाबा बुद्धेश्वर धाम स्टेशन किया जाना चाहिए। पूर्व में भारत रक्षा दल ट्रस्ट ने पूर्व सांसद कौशल किशोर से आलमनगर स्टेशन का नाम बदलकर बुद्धेश्वरम धाम करने के लिए ज्ञापन सौपा था। जिसके बाद तत्कालीन सांसद ने रेलमंत्री को भी पत्र लिखा था। 

रुद्राभिषेक

 मां सीता ने की थी शिव आराधना

 समिति के अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने बताया कि बुद्धेश्वर धाम की पौराणिक मान्यता है। वनवास गमन के दौरान माता सीता ने इसी स्थान पर भगवान शिव की आराधना की थी। कई सालों से सावन में बुद्धेश्वर धाम में मेला लगता आ रहा है। प्रत्यके बुधवार को बड़ी संख्या में शिव भक्त बाबा बुद्धेश्वर का जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार प्रदेश सरकार ने बुद्धेश्वर धाम को पर्यटन स्थल में शामिल कर लिया है। समिति के महामंत्री डॉ. कुलभूषण शुक्ला ने बताया कि आलमनगर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है। जिससे लखनऊ के राजाजीपुरम सहित कई इलाकों के लोग यहां से ही ट्रेन पर बैठते हैं। यही वजह है कि इस स्टेशन का नाम बदलने की कामना के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया है। सामूहिक रुद्राभिषेक में मंदिर के मुख्य पुजारी रामू पूरी, श्रृंगार समूह प्रमुख आदेश शुक्ला, सुजीत मिश्र, अरविंद, दीपक ने रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन कराने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें- होटल हत्याकांड : बेगुनाह मां व बहनों की हत्या करने के बाद हत्यारोपी ने बनाया वीडियो, बोला- इज्जत बचाने के लिए सभी को मार डाला

संबंधित समाचार