लखीमपुर खीरी : कांग्रेसियां ने श्रद्धांजलि देकर पूर्व प्रधानमंत्री को समर्पित किया नववर्ष

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गोला गोकर्णनाथ/लखीमुपर खीरी, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ मनमोहन सिंह को नववर्ष समर्पित करते हुए नगर के अशोक चौराहा स्थित इंदिरा पार्क में कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज जो भी गरीबों के लिए योजनाएं चल रही है यह सभी योजनाएं डॉ मनमोहन सिंह सरकार की हैं। चाहे कर्ज माफी हो, मनरेगा हो, आरटीआई हो, शिक्षा का अधिकार हो, भोजन का अधिकार हो, सभी योजनाएं कांग्रेस सरकार के द्वारा संचालित हैं। नववर्ष पर हम उन्हें शत शत बार नमन करते हैं। कार्यक्रम में रामकुमार वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा, विपुल गुप्ता, अजीत जैन, आदेश गुप्ता आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : ट्रेनों के बदले नंबर, मैलानी से डालीगंज जाने वाली ट्रेन का समय भी बदला

संबंधित समाचार