बदायूं : सरकारी एंबुलेंस की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों का आरोप, जिला अस्पताल में चिकित्सक ने घायल को नहीं देखा

बदायूं, अमृत विचार। सरकारी एंबुलेंस की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजन बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक के बुजुर्ग को न देखने पर परिजनों ने हंगामा किया। सुरक्षाकर्मियों ने परिजनों को शांत किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव कल्पिया निवासी एहसानउद्दीन (65) गुरुवार को खेत पर फसल की सिंचाई कर रहे अपने बेटों को खाना देने के लिए जा रहे थे। उनके परिजनों के अनुसार गांव के पास सरकारी एंबुलेंस ने एहसानउद्दीन को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस स्टाफ मय एंबुलेंस भाग गया। राहगीरों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। अहसानउद्दीन को जिला अस्पताल लेकर गए। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक और स्टाफ ने अपनी सीट से उठना तक मुनासिब नहीं समझा। कुछ देर के बाद एहसानउद्दीन ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। शोर सुनकर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी पहुंचे। उनके समझाने पर परिजन मान गए। परिजनों ने चिकित्सक और स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि अगर चिकित्सक देख लेते तो हो सकता है एहसानउद्दीन की मौत न होती।

ये भी पढ़ें - बदायूं : लकड़ी देखने गए युवक का खेत पर मिला शव, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार