Lucknow News : घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, शिकायत पर भाई-बहन को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार: माल थाना क्षेत्र में पड़ोसी गांव के युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी युवती को धमकाते हुए भाग गया। जिसके बाद युवती भाई को लेकर आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची। तब आरोपित ने अपने परिवारिक सदस्यों के संग मिलकर भाई-बहन से मारपीट की। हालांकि, शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। 

प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक, क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती (20) गत 29 दिसम्बर की शाम घर पर अकेली थी। इसी बीच बनेवापुरवा गांव का निवासी प्रमोद उसके घर में घुस आया और उसे अकेला पाकर सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगा। इस पर युवती ने उसे घर से बाहर निकलने को कहा तब आरोपी छेड़खानी करने लगा। पीड़िता ने बताया कि किसी तरह उसने आरोपित को धक्का देकर मदद के लिए शोर मचाया। तब आरोपित उसे धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। परिजनों के घर लौटने पर युवती ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद वह भाई को लेकर आरोपित के घर पहुंची। शिकायत करने पर प्रमोद ने भाई-बहन से मारपीट करते हुए परिवार संग मिलकर दौड़ा लिया। दूसरे दिन परिवार संग थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रमोद के खिलाफ छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

प्रधान पुत्रों ने महिला से की छेड़छाड़, दी धमकी

इटौंजा इलाके में रहने वाली एक महिला ने ग्राम प्रधान के बेटों पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। आरोपी कई दिनों से पीड़िता को परेशान कर रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव के मुताबिक, क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी बेटी किसी काम से अस्पताल जा रही थी। रास्ते में ग्राम प्रधान के बेटों संदीप और कुलदीप ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की।

पीड़िता ने टोका तो आरोपियों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। यही नहीं आरोपी ने महिला के साथ अश्लील हरकतें भी की। पीड़िता ने शोर मचाने का प्रयास किया तो संदीप और कुलदीप ने उसका गला दबा दिया। ग्रामीणों को आता देख आरोपी पीड़िता को धमकाते हुए भाग निकला। पीड़िता ने मामले की शिकायत इटौंजा पुलिस से की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : प्रतापगढ़ का गैंग बता Property Dealer से फोन पर मांगी 5 लाख की रंगदारी

संबंधित समाचार