रामपुर : हम नफरत नहीं प्रेमवादी और हिन्दुत्ववादी हैं -धीरेंद्र शास्त्री

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कड़ी सुरक्षा के बीच मोदी ग्लोबल पहुंच धीरेंद्र शास्त्री ने किया प्रवचन

रामपुर, अमृत विचार। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रवचन में कहा कि नफरत नहीं हम प्रेमवादी और हिन्दुत्ववादी हैं। पाकिस्तान में 22 प्रतिशत हिंदुओं में अब सिर्फ 2 प्रतिशत बचे हैं। नेपाल में हिंदू कम हिंदू राष्ट्र गायब हो गया है। इंडोनेशिया, फिजी, आस्ट्रेलिया और कनाडा में भी हिन्दू घट रहे हैं। 65 से ज्यादा देश मुसलमानों और 95 से ज्यादा देश इसाईयों के हैं। हमारा एक भी नहीं, एक भारत बचा है वह भी खतरे में है। हम चाहते हैं कि बहन-बेटियों के ऊपर कोई उंगली न उठाए और श्रद्धा जैसा कांड नहीं हो। कहा कि कश्मीर से हिंदुओं को भगा दिया गया। अब भी नहीं जागे तो देश से भगा दिए जाओगे। 

हाईवे किनारे स्थित मोदी ग्लोबल में गुरुवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपराह्न 3:30 बजे पहुंचे। भक्तों ने उनका जयकारों से स्वागत किया। अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने सुबह 9 से अपराह्न 3:30 बजे तक यात्रा संस्मरण सुनाते हुए लोगों को खूब हंसाया। मंत्रों के उच्चारण के साथ प्रवचन शुरू किया। कहा कि लोगों में काफी बदलाव आया है। लोगों ने मथुरा, वृंदावन जाकर नया साल मनाया। लोग कहते हैं कि गुरुजी हिन्दू और हिन्दुत्व की बात करते हो तो मैंने बताया कि पूरे विश्व में हिन्दू जैसा कोई धर्म नहीं जो सनातन है। हिंदू पढ़ा लिखा होगा तो  विदेशों में जाकर अपनी कला बिखेर सकेगा।

लोग कहते हैं कि हम हिन्दू-मुस्लिम करते हैं। हम केवल हिन्दू-हिन्दू करते हैं। हम किसी भी मजहब के खिलाफ नहीं है। आप लोग जगे हुए होते तो हिन्दू-हिन्दू करने की जरूरत नहीं होती। न ही प्रवचन करने की आवश्यकता होती। आपके सोने के कारण ही उत्तर प्रदेश में रामचरित मानस को जलाया गया और राम को लाने के लिए 500 सालों तक कानून की लड़ाई लड़नी पड़ी। इस देश में 100 करोड़ हिन्दू रहते हैं। तुम सब लोग एक रहोगे तो देश से विरोधी ताकतों को भागना पड़ेगा। हिन्दू अपने बच्चों को सेंटा क्लॉज बना देते हैं लेकिन, कभी हनुमान, तुलसीदास, मीराबाई, महाराजा छत्रसाल नहीं बनाते। पहले खुद को बदलो तब भारत बदलेगा। कहा कि कट्टर हिन्दू का मतलब किसी को काटना नहीं अपनी सनातन संस्कृति के प्रति जागना है।

संबंधित समाचार