नोटिस का ACP मोहसिन ने दिया जवाब, कहा- पत्नी और बेटा अस्पताल में भर्ती, Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अस्पताल से छुट्टी होने के बाद एसआईटी के पास पहुंचेंगे

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन ने नोटिस का जवाब दिया। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे की तबियत खराब होने के चलते अस्पताल में होने की बात कही। अधिकारियों को जानकारी दी कि तबियत ठीक होने के बाद वह एसआईटी के पास आकर बयान दर्ज कराएंगे।   

वहीं दूसरी दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित छात्रा ने अभी बयान दर्ज नहीं कराए हैं। पुलिस अधिकारियों ने एसीपी मोहसिन को मानवीयता के आधार पर समय दे दिया है। 20 दिन पहले आईआईटी से पीएचडी कर रही एक छात्रा ने कल्याणपुर पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें कलक्टरगंज में तैनात रहे एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया था।

महकमे का मामला होने के कारण आनन-फानन पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद एसआईटी गठित की गई, जिसने पीड़िता समेत 15 लोगों के बयान दर्ज किए। वहीं छात्रा ने अपने 164 के बयान में भी मोहसिन पर तमाम आरोप लगाए। पीड़िता ने बताया था कि शादी करने का झांसा दिया जा रहा था। वह उसे सजा दिलाने के लिए हर प्रयास करेंगी। लेकिन हाईकोर्ट ने एसीपी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

इसके बाद एसआईटी ने मोहसिन को तीन नोटिस भेजा था, जिसका जवाब शुक्रवार को आया है। अब एसीपी पत्नी और बेटे की तबियत ठीक होने के बाद अपना पक्ष रखेंगे। वहीं पुलिस ने गुरुवार को साक्ष्यों की रिपोर्ट को जल्द से जल्द मंगाने के लिए फोरेंसिक को रिमाइंडर भेजा है। 


संबंधित समाचार