कासगंज: 37.74 लाख रुपये से होगा तीर्थनगरी में अंत्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

फव्वारा, हाईमास्ट टॉवर सहित सौंदर्यीकरण कराए जाएंगे कार्य

सोरों, अमृत विचार। सोरों जी तीर्थनगरी के मोहल्ला योगमार्ग स्थित अंत्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र कराया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 37774 रुपये का बजट जारी किया है। पालिका के द्वारा फव्वारा, हाईमास्ट टॉवर सहित अन्य कार्यों को कराए जाने के लिए खाका तैयार किया गया। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
 
सितंबर माह में नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से भेंटकर अंत्येष्टि स्थल में सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित कार्यों के लिए धन की मांग की थी। जिसे स्वीकारते हुए प्रदेश सरकार द्वारा श्मशान घाट सौंदर्यीकरण के लिए 37.74  लाख रुपए का बजट जारी कर किया गया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस बजट में अंत्येष्टि स्थल पर बैठने के लिए एक बरामदा व हाल का निर्माण करया जाएगा। इसके अतिरक्त अंत्येष्टि स्थल पर लगी शंकर जी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण, मूर्ति के चारों ओर ग्रेनाइट पत्थर, फव्वारा व फुलवारी लगाई जाएगी। घाट पर 8 हाई मास्ट टॉवर लगेंगे, जिनमें प्रत्येक पर चार लाइटें लगाई जाएंगी। जिससे अंत्येष्टि स्थल रात्रि में रोशनी रहेगी। पहुंचने वाले लोगों को अंधेरा होने पर परेशानी का सामना करना होगा।

संबंधित समाचार