महाकुंभ को लेकर 13 ट्रेनों का होगा प्रयागराज स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज

10 जनवरी से 28 फरवरी तक 2 मिनट का होगा अस्थाई ठहराव

महाकुंभ को लेकर 13 ट्रेनों का होगा प्रयागराज स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे ने महाकुम्भ के दौरान 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रयागराज स्टेशन पर अस्थायी ठहराव करने का निर्णय लिया है। 10 जनवरी से 28 फरवरी तक ये ट्रेनें प्रयाग स्टेशन पर 2 मिनट रुकेंगी। इससे महाकुंभ मेला आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर आवागमन में सुविधा हो जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पीके सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि आने-जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन पर 1: 58 बजे पहुंचकर 2 बजे छूटेगी। इसी तरह 12669 डॉ एम.जी.आर सेंट्रल (चेन्नै सेंट्रल)-छपरा एक्सप्रेस 2:28 बजे प्रयाग स्टेशन पर पहुंचकर 2:30 बजे छूटेगी। 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 4.28 बजे पहुंचकर 4:30 बजे छूटेगी। 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 4.43 बजे पहुंचकर 4:45 बजे छूटेगी।

11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 9: 03 बजे पहुंचकर 9.05 बजे छूटेगी। 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 9:03 बजे पहुंचकर 9.05 बजे छूटेगी। 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 11:18 बजे पहुंचकर 11:20 बजे छूटेगी। 22550 प्रयागराज जं.-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 15:27 बजे पहुंचकर 15:29 बजे छूटेगी।

11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस 16:28 बजे पहुंचकर 16:30 बजे छूटेगी। 15102 (22584) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 18: 33 बजे पहुंचकर 18:35 बजे छूटेगी। 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस 23:23 बजे पहुंचकर 23: 25 बजे छूटेगी। 22549 गोरखपुर-प्रयागराज जं.वंदे भारत एक्सप्रेस 12: 58 बजे प्रयागराज पहुंचकर 13:00 बजे छूटेगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन