पीलीभीत: पीलीभीत: दूसरी मंजिल पर पहुंचा नौकर तो मालिक का फंदे से लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पूरनपुर, अमृत विचार। कन्फेक्शनरी की दुकान में दूसरी मंजिल पर एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। संदिग्ध हालात में हुई युवक की मौत का शोर मचते ही भीड़ जुट गई।  परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज पड़ताल में जुट गई है।

नगर के मोहल्ला गणेशगंज पूर्वी के रहने वाले 35 वर्षीय साहिबान पुत्र अंसार की मेन बाजार में सीमेंट रोड तिराहे के पास कन्फेक्शनरी की दुकान है। दुकान पर साहिबान और उसका भाई बैठता है। सोमवार की शाम दुकान पर मौजूद साहिबान अचानक लापता हो गया। देर शाम दुकान पर काम करने वाला नौकर दूसरी मंजिल पर रखा सामान लेने गया। इस दौरान छत के कुंडे से साहिबान का शव फंदे से लटकता देख होश उड़ गए। उसकी चीख निकल गई। नौकर के चिल्लाने पर नीचे बैठा साहिबान का बड़ा भाई भी ऊपर पहुंच गया। भाई का शव लटका देखकर उसने परिजनों बताया।  कुछ देर में परिजन रोते बिलखते  दुकान पर पहुंच गए। जानकारी लगते ही आसपास के दुकानदारों सहित भीड़ एकत्र हो गई। कोतवाली पुलिस दुकान पर पहुंची और मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। परिजन भी कुछ खास नहीं बता सके। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया है। मामला चर्चा का विषय बना रहा।

संबंधित समाचार