संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने रिस्प्रेबल डस्ट सेंपलर मशीन लगाकर प्रदूषण जांचा

चन्दौसी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम बावड़ी पहुंची। टीम ने बावड़ी के अंदर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही रिस्प्रेबल डस्ट सेंपलर मशीन लगाकर बावड़ी स्थल पर वायु की गुण‍वत्ता की जांच की। इसके बाद विभाग के अधिकारी ने जिलाधिकारी को कार्य की सूचना दी। बताया कि मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह रिपोर्ट आने पर जिलाधिकारी को पेश की जाएगी। बहरहाल 10 से 15 मिनट तक बावड़ी में गुजारने के बाद किसी प्रकार की कोई जहरीली गैस निकलना महसूस नहीं हुई। इसके अलावा एएसआई टीम के सदस्यों ने बावड़ी का निरीक्षण के साथ फोटोग्राफी की।

पांच दिन से बावड़ी के दूसरे तल की खोदाई का कार्य रोक दिया गया। क्योंकि मजदूरों को खोदाई के समय गैस निकलने से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। सूचना के बाद एएसआई टीम ने भी जांच की। जिसमें बावड़ी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी पाया गया था। इसके बाद दूसरे तल की खोदाई का कार्य रोक दिया गया। जबकि प्रथम तल की खोदाई कर मलबा निकालने का कार्य जारी  रहा। सोमवार की शाम 12 बजे उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ बावड़ी पर रिस्प्रेबल डस्ट सेंपलर मशीन लेकर पहुंचे। टीम में शामिल महेंद्र सिंह के अलावा अनिल कुमार, अतुल कुमार, राजेंद्र लाल ने 10 से 15 मिनट बावड़ी के प्रथम व द्वितीय तल पर बिताए। इसके बाद मशीन लगाकर बावड़ी व आसपास की वायु की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी। करीब 4 घंटे मशीन चलने के बाद बंद कर दी गई।  महेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की कार्य की समीक्षा से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया। मशीन को प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह रिपोर्ट मिलेगी। जिसको जिलाधिकारी के सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमने 10 से 15 मिनट बावड़ी के अंदर बिताए। मगर किसी प्रकार की जहरीली गैस का रिसाव नहीं मिला। बरसात होने से कुछ पानी बावड़ी गया होगा। तो बावड़ी में कार्य करते समय मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत जैसा महसूस हुआ होगा। बहरहाल रिपोर्ट आने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं एएसआई टीम द्वारा प्रतिदिन फोटोग्राफी करने के बाद अपने उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

संबंधित समाचार