अमरोहा : भाइयों के झगड़े में गर्भवती की मौत, देवरानी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुनीमपुर गांव में बिजली का बिल जमा करने को लेकर दो भाइयों में हुआ विवाद

अमरोहा, अमृत विचार। नौगांवा सादाता क्षेत्र में बिजली बिल को लेकर दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में बीच बचाव करने आई गर्भवती महिला की पेट पर लात लगने से हालत बिगड़ गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में देवर-देवरानी के खिलाफ गैर इरादातन हत्या में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने देवरानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

यह घटना थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव मुनीमपुर की है। मंगलवार को गांव निवासी विजयपाल और उसके भाई भगत के बीच बिजली का बिल जमा करने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई। बीच बचाव करने के लिए विजयपाल की पत्नी रेनू (25) मौके पर पहुंची। आरोप है कि तभी देवर भगत ने गर्भवती रेनू के पेट पर लात मार दी। इससे वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गई। महिला को उपचार के लिए नौगांवा कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार देर शाम महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन उसका शव लेकर गांव पहुंचे और हंगामा किया। पीड़ित विजय पाल ने भाई भगत और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मृतका के देवर और देवरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि मृतका की देवरानी स्वाति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और देवर फरार हो गया। जल्द देवर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - Amroha : महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही 'दीदी की दुकान', प्रत्येक माह 10 से 40 हजार रुपये तक कमा रही महिलाएं

संबंधित समाचार