शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए बाड़ों में लगाए गए हीटर

लखनऊ, अमृत विचार: कड़ाके की ठंड से वन्यजीवों को बचाने के लिए नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान ने कई अहम इंतजाम किए हैं। डाइट में बदलाव किया गया है। जहां शेर, चीता, व्हाइट टाइगर और भालू पौष्ट्रिक भोजन के साथ विटामिन की गोलियां निगल रहे हैं। वहीं, चिंपांजी कंबल ओढ़ बाड़े में टहल रहा है। पुआल बिछाकर जमीन की ठंडक को कम किया जा रहा है। वहीं, सांप घर, उल्लू घर, मछलीघर, लॉयन टेल बंदर और चिंपांजी के बाड़े में हीटर लगा दिया गया है। यही नहीं शुतुरमुर्ग, एमू गोल्डन वाले मकाऊ को सर्दी से बचाने के लिए अंडा दिया जाने लगा है। इसके अलावा कई अन्य वन्यजीवों के खानपान में भी बदलाव किया गया है। शाकाहारी वन्यजीवों को सीजनल साग, सब्जी, फल, फली और हरे चारे की मात्रा को बढ़ाकर उन्हें स्वस्थ और गर्म रखने की कोशिशें प्राणि उद्यान प्रशासन लगातार कर रहा है।

Untitled design (10)

वन्यजीव आराम से बैठ उठ सकें, इसके लिए जमीन पर पुआल, घास और लकड़ी के तख्ते बिछाए गये हैं। छत को और शीत हवाओं से बचाने के लिए बाड़ों पर चिक, सीट चटाई टांग दी गई है। पक्षी बाड़ों में भी तरह-तरह के इंतजाम किए गए हैं।


वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर है विशेष निगरानी

वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर जू डाक्टर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। दशकों से वन्य जीवों से जुड़े डॉ. उत्कर्ष शुक्ला बताते हैं कि इसके लिए उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा रही है। वन्यजीवों के कीपर लगातार नजर रख रहे हैं। इसके अलावा, उन्हें विटामिन और मिनिरिल युक्त दवाइयों के साथ आहार दिया जा रहा है।

Untitled design (11)

जल में रहने वाले जीवों के लिए ताजे पानी की व्यवस्था

पानी में रहने वाले हिप्पो, घड़ियाल और मगरमच्छ के लिए लगातार ताजा पानी चलाया जा रहा है। पानी ठंडा न होने पाए और वन्यजीव को गर्माहट मिल सके, इसके लिए नियमित सफाई और पानी की रफ्तार का भी ध्यान विशेष तौर पर रखा जा रहा है।

Untitled design (13)

-वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए हर बाड़े में हीटर लगाया गया है। साथ ही उनके खाने-पीने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ओस, ठंडी हवाओं से बचाने के लिए खिड़कियों और छतों पर हर तरह के इंतजाम किए गए हैं। वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर डाक्टर लगातार नजर रखने के साथ उनको विटामिन और मिनिरल के साथ पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है।

अदिति शर्मा, निदेशक,नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान

यह भी पढ़ेः Amity University: लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

संबंधित समाचार