Kanpur में सीएमओ ने CHC का किया निरीक्षण: अस्पताल परिसर में मिली गंदगी, 9 स्वास्थ्य कर्मी भी गायब मिले, एक दिन का वेतन रुका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जिले के सबसे अच्छे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शामिल बिधनू सीएचसी में शनिवार को सीएमओ डॉ.हरिदत्त नेमी पहुंचे और इमरजेंसी, ओपीडी, वार्ड, भंडार आदि का निरीक्षण किया। नौ स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। एक डॉक्टर उनके सामने देर से पहुंचीं। सीएमओ ने अनुपस्थित नौ कर्मियों का एक दिन का वेतन रोक दिया है।

सीएमओ ने सीएचसी में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मौजूद मरीजों व उनके तीमारदारों से भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएमओ को अस्पताल परिसर में गंदगी मिली। जरूरी रजिस्टर व फाइलें अव्यवस्थित मिलीं। इसपर सीएमओ ने मौजूद कर्मी को फटकार लगाई। सीएमओ डॉ.हरिदत्त नेमी ने बताया कि औचक निरीक्षण जारी रहेगा। कुछ कर्मचारियों ने सर्दी के कारण लेट हो जाने की बात कही है। उनको चेतावनी दी गई है। 

अनुपस्थित नौ कर्मियों का एक दिन का वेतन रोक दिया है। दूसरी ओर बिधनू सीएचसी हाइवे के किनारे स्थित है। इसलिए यहां पर प्रतिदिन 10 से 15 मरीज सड़क हादसे में घायल होने पर पहुंचते हैं लेकिन यहां एक्सरे की सुविधा नहीं है। इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि सीएचसी में एक्सरे मशीन लाने का प्रयास किया जाएगा। सीएचसी की व्यस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सर्दी में अधिक शराब व सिगरेट से गड़बड़ा रहा बीपी, बन रहा ब्रेन अटैक का कारण, न्यूरो सर्जन ने कहा ये...

 

संबंधित समाचार