अयोध्या: सास ने बहू को दांत से काटकर किया घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीएचसी भेजी गई घायल, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस

रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मल्ला का पुरवा मजरे कोलवा में घरेलू विवाद को लेकर सास-बहू में भिड़ंत हो गई। मारपीट के दौरान सास ने बहू को दांत से दो जगह काटकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बहू को सीएचसी भेजवाया है और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उससे पूछताछ में जुटी है। 
 
शनिवार को किसी बात को लेकर मल्ला का पुरवा मजरे कोलवा में सास-बहू के बीच वाद-विवाद हो गया और दोनों आपस में भिड़ गईं। मारपीट में सास कमजोर पड़ी तो उसने पहले दांत से बहू के होंठ के पास काट लिया और बहू ने अपने बचाव में हाथ उठाया तो उसके हाथ को अपने मुंह में भर लिया तथा दांत से काट लिया। 

बीच-बचाव और चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस की महिलाएं दौड़ी और बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। बहू को खून से लथपथ देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस सास-बहू को कोतवाली ले आयी और फिर घायल बहू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भेजवा दिया। जबकि सास से पूछताछ में जुट गई है। 

पीड़िता साहिला का कहना है कि उसका पति रोजी-रोटी के सिलसिले में लगभग तीन साल से विदेश में है। उसका आरोप है कि सास उसे आए दिन प्रताड़ित करती रहती है। रुदौली कोतवाली के प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि घायल बहू साहिला पत्नी सरफराज की तहरीर पर पुलिस ने सास हाजिरा बानो पत्नी स्व. मुस्तकीम के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता को इलाज और मेडिकल के लिए भेजवा तहकीकात कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित

संबंधित समाचार