MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी लागू हो सकती है। इस बात का ऐलान खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया है। सीएम यादव ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार धार्मिक महत्व वाले शहरों में शराबबंदी पर विचार कर रही है ताकि इन स्थानों की पवित्रता बरकरार रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक महत्व वाले शहरों में शराब (बिक्री और सेवन) के कारण माहौल बिगड़ने की शिकायतें मिल रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार नीति में सुधार करके धार्मिक महत्व वाले शहरों में शराब पर प्रतिबंध लागू करने का विचार कर रही है और इस संबंध में संतों द्वारा दिए गए सुझावों को लेकर गंभीर है।’’ यादव ने कहा कि राज्य सरकार जल्द इस दिशा में निर्णय लेकर ठोस कदम उठाएगी। 

ये भी पढ़ें-'पूर्वी लद्दाख में स्थिति संवेदनशील लेकिन...', LAC को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान

संबंधित समाचार