HMPV वायरस से सतर्कता को देखते हुए कानपुर के हैलट अस्पताल में खुली अलग ओपीडी: संदिग्ध मरीजों की जांच के सैंपल भेजे जाएंगे Lucknow

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में आने वाले इंफ्लुएंजा के लक्षणों वाले तथा सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी इंफेक्शन के मरीजों पर खास नजर रखी जाएगी। 

इसके लिए सोमवार से हैलट में अलग से ओपीडी की शुरूआत की गई। यहां संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी और रिपोर्ट के आधार इलाज होगा। संदिग्ध मरीजों में एचएमपीवी वायरस की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे जाएंगे।  

हैलट अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में इस समय सर्दी, बुखार, जुकाम, खांसी, गले में दर्द व खरास, शरीर दर्द तथा सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों वाले मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे तमाम मरीजों की ब्लड जांच कराई जा रही है। अस्पताल में अलग से ओपीडी की शुरूआत भी की गई। यहां संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी। 

मेडिकल कॉलेज के संचारी रोग अभियान के नोडल अधिकारी सीनियर फिजीशियन डॉ.बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि अभी तक एचएमपीवी का कोई संदिग्ध मरीज ओपीडी अथवा इमरजेंसी में नहीं आया है। इसके बावजूद इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस और सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी इंफेक्शन से पीड़ितों पर मुख्य फोकस है। 

संक्रामक रोग अस्पताल व बाल रोग अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए 27 बेड आरक्षित किए गए हैं। अगर कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसका सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजा जाएगा। एचएमपीवी से बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में किशोरी ने अपने घर में ही की चोरी: असली जेवर चुराकर रख दिए नकली...पूछताछ में कबूली ये बात

संबंधित समाचार