महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने 02417, 02418 सूबेदारगंज-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल के दो फेरे बढ़ाए हैं। अब यह सुपरफास्ट सप्ताह में चार दिन चलेगी। 02417 हर शुक्रवार व शनिवार और 02418 हर शनिवार और रविवार को चलेगी। ट्रेन का ठहराव और चलने का समय पूर्व की तरह रहेगा। 

वहीं सूबेदारगंज-दिल्ली सुपरफास्ट विशेष 02275 व 02276 गोविंदपुरी से चलेगी। 20 जनवरी सोमवार को यह सूबेदारगंज से सुबह 9.15 पर चलेगी और रात 12.15 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। 5 मिनट का ठहराव होगा। 02276 मंगलवार को दिल्ली से सुबह 9.30 बजे चलेगी। शाम 4 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। 

संगम इंटरसिटी का फाफामऊ में 17 तक ठहराव

प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी 14209 व 14210 फाफामऊ स्टेशन पर 17 जनवरी तक दो मिनट के लिए रुकेगी। महाकुंभ के मद्देनजर ठहराव दिया गया है। लखनऊ व प्रयागराज के यात्री इसमें सफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन
भविष्य आईटी का है, तकनीकी स्किल्स बढ़ाएं नहीं तो पीछे रह जाएंगे: डॉ. आशीष गोयल