लखीमपुर खीरी: पत्नी से हुआ झगड़ा...फिर पंखे से फांसी लगाकर युवक ने कर ली सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मितौली, अमृत विचार। थाना मितौली क्षेत्र के गांव रतहरा में एक युवक ने अपनी पत्नी से चल रही अनबन से क्षुब्ध होकर गुरुवार की रात कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। वह अपनी दादी और पत्नी के साथ रह रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
गांव रतहरा (कस्ता) निवासी आशीष कुमार (27) पुत्र प्रमोद गुरुवार की रात अपने कमरे में सो रहा था। रात में संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई। सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन कमरे में गए। जहां उसका शव पंखे से लटक रहा था। यह देख परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक आशीष की दादी ने बताया कि चार दिन पहले आशीष की पत्नी खुशी मायके से रतहरा आई थी। तभी से दोनों में आपसी झगड़ा हो रहा था। आशीष एक बार दिन में भी फांसी लगाने के लिए रस्सी लेकर जा रहा था। तो उन्होंने रस्सी छीन कर बहुत समझाया था। बुधवार की रात भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था और खाना भी नहीं बना था। एक कमरे के घर में पड़े पर्दे के एक तरफ आशीष व खुशी जबकि दूसरी तरफ वह सो रही थीं। खुशी लेटी थी। जब वह कुछ दूरी पर सोई हुई थी। सुबह जागने पर आशीष को लटकते हुए पाया  गया। पड़ोसियों के मुताबिक आशीष की दादी के बुलाने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आशीष का शव लटक रहा था। 

उसकी पत्नी खुशी बेड पर बैठी टीवी देख रही थी। वहीं खुशी ने बताया कि रात आशीष ने मुझसे झगड़ा किया था। बाद में वह सो गई। सुबह सोकर उठी तो जान पाई। ग्रामीणों के अनुसार तीन माह पहले खुशी पास गांव के गैर समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। तब से चार दिन पहले ही घर आई थी। आशीष व खुशी की पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। आशीष की मां तीन बेटों के साथ दिल्ली में मजदूरी कर रही है। करीब एक साल पहले आशीष के पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशीष का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: महिला की मौत के बाद काटा हंगामा...ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप

संबंधित समाचार