बहराइच : पत्नी से झगड़ा करने के बाद पति ने खुद को मारा चाकू, हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार : दरगाह थाना अंतर्गत सलारगंज मोहल्ले में पति-पत्नी के बीच घरेलू बात पर झगड़ा हो गया। पत्नी से झगड़ने के बाद गुस्सा युवक ने खुद पर चाकू से कई वार कर दिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जख्मी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह के मुताबिक, सलारगंज निवासी वाहन चालक ताजुद्दीन (35) का शुक्रवार को पत्नी से झगड़ा हो गया। बात बढ़ने पर ताजुद्दीन ने खुद पर चाकू से कई वार कर दिए। जिससे उसका सीना लहूलुहान हो गया। पति को फर्श पर जख्मी हालत में देख पत्नी शोर मचाती हुई घर से बाहर निकली। इसके बाद पड़ोसियों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। जहां, उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- लखनऊ: बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन जारी, सैलरी बढ़ाने की कर रहे मांग

 

संबंधित समाचार