कासगंज : महाकुंभ प्रयागराज तक का सफर श्रद्धालुओं के लिए होगा सुहाना
महाकुंभ में जाने के लिए रोडवेज ने चलाई दो जोड़ी बसें
कासगंज, अमृत विचार। महाकुंभ प्रयागराज में स्नान को जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों को दिक्कतें नहीं होंगी। उनका सफर सुहाना करने के लिए रोडवेज ने दो जोड़ी बसें संचालित की गई हैं। जिनकी समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है। इन बसों में श्रद्धालु श्रीराम के भजन सुनते हुए महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचेंगे।
श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं उन्हें सीधी प्रयागराज तक के लिए बस की सुविधा मिल रही है। कासगंज बस स्टैंड से पहली बस सुबह 9 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है, जब कि दूसरी बस शाम को छह बजे प्रयागराज को जाती है। वहीं वापसी में प्रयागराज से पहली बस सुबह 9 बजे कासगंज के लिए चलती है और दूसरी बस शाम को छह बजे प्रयागराज से कासगंज के लिए रवाना होती है। दोनों ही बसें साधारण श्रेणी की हैं। कासगंज से प्रयागराज की दूरी 463 किलोमीटर है। जिसके लिए रोडवेज का किराया 681 रुपये प्रति टिकट है।
अग्रिम बस बुकिंग सुविधा शुरु
यदि किसी संस्था, शहर या गांव से 52 यात्री एक साथ प्रयागराज जाना चाहते हैं तो ऐसे श्रद्धालुओं के लिए अग्रिम बस बुकिंग सुविधा शुरु की गई है। ऐसे में 50 यात्रियों का किराया देना होगा और 2 यात्री मुफ्त रहेंगे। बस को बुक करने के लिए 24 घंटे पहले बस स्टैंड पर जानकारी देनी होगी। अधिक जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से की जा सकती है।
महाकुंभ प्रयागराज में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो जोड़ी बसें संचालित हैं। जिनका श्रद्धालु यात्री लाभ ले सकते हैं। वहीं एक स्थान जाने वाले यात्रियों की संख्या 52 है तो अग्रिम बुकिंग बस सेवा की सुविधा ली जा सकती है। -ओम प्रकाश, एआरएम।
