महाकुंभ : IITian बाबा ने छोड़ा आश्रम, माता-पिता ने शुरू की तलाश
.jpg)
महाकुंभ, अमृत विचार। महाकुंभ नगरी में आए IIT कर चुके बाबा अचानक से अपना आश्रम छोड़कर चले गए हैं। उनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात IIT वाले बाबा अचानक कहीं चले गए। उधर रात में ही उनके माता-पिता उनकी तलाश करते हुए महाकुंभ नगरी स्थित जूना अखाड़े के 16 मड़ी पहुंचे। जहां उन्हें बेटे की कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। अभय के पिता कर्ण सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं और वह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभय ने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की है। वह कनाडा में हवाई जहाज बनाने वाली एक कंपनी में भी पहले काम कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ दी और वापस अपने देश लौट आए। इसके बाद अभय ने घर भी अचानक छोड़ दिया था।
बीते 13 जनवरी के बाद अभय सिंह आईआईटी बाबा के रूप में महाकुंभ में मिले। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर छा गए। महाकुंभ में जब उनकी कुछ वीडियो वायरल होने लगीं तो उनके परिवार को इसकी भनक लगी कि उनका बेटा अभय महाकुंभ क्षेत्र में बाबा के रूप में है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: दो बच्चों समेत परिवार के 6 लोगों की हत्या करने वाले दंपति को मृत्यु दंड