Chitrakoot में कैबिनेट मंत्री बोले- सपा सरकार में कुंभ के समय बहुत से लोग मरते थे, गोवंशों की मौत पर कहा ये...

चित्रकूट, अमृत विचार। शुक्रवार को डा. भीमराव अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुवा (कबरा) में भागीदारी पार्टी की वंचित, शोषित महारैली के दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश में गोवंशों की मौत को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि चश्मा बदलकर देखो ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उनकी टिप्पणी थी कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कुंभ के समय बहुत से लोग मरते थे लेकिन अब हमारी सरकार में ऐसा नहीं है।
पंचायत सहायकों ने दिया ज्ञापन
पंचायत सहायकों ने शुक्रवार को उमेश कुमार के नेतृत्व में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें पंचायत सहायकों ने मानदेय बढ़ाने, प्रोत्साहन राशि ग्राम निधि में भेजने, सेवा नियमावली बनाने, महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू किए जाने आदि की मांगें की हैं। इस मौके पर नंदनी देवी, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आशीष कुमार और रामानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Kanpur के रेव थ्री मॉल में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी, यहां देखें- PHOTOS