Double Murder : मृतका के घर से पुलिस ने बरामद किए दो मोबाइल और चार सिमकार्ड
पोस्टमार्टम के बाद देर शाम गांव पहुंचा मां-बेटी का शव, नाते-रिश्तेदारों की उमड़ी भीड़
मलिहाबाद, अमृत विचार : मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ईशापुर गांव में गीता कन्नौजिया (24) और उनकी बेटी दीपिका (06) की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मां-बेटी के शव गांव पहुंचे तो नाते-रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई है। इस दोहरे हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। शुरुआती जांच के आधार पर ये केस अवैध संबंधों का रुख लेता दिख रहा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस के मुताबिक कातिलों की तलाश में सर्विलांस, क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें, हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही हैं।

गीता के कमरे से मिले दो स्मार्टफोन
एसीपी मलिहाबाद के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गीता का गला रेतने के बाद दीपिका के चेहरे पर कई वार किए गए थे। अत्याधिक खून बह जाने की वजह से मां-बेटी की मौत हुई है। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलाझने के लिए पुलिस गीता के मायके वालों से पूछताछ कर रही है। उनका मायका रहीमाबाद थाना अंतर्गत दिलावरनगर गांव में है। शुक्रवार की सुबह पुलिस को मृतका के कमरे से दो मोबाइल और चार सिमकार्ड मिले हैं। जिसमें दो सिमकार्ड डिएक्टिवेट हैं, जबकि दो सिमकार्ड सक्रिय हैं। जब पुलिस ने मृतका के वाट्सचैट को खंगाला तब सामने आया कि गीता कुछ लोगों के संपर्क थीं। हालांकि वाट्सएप चैट डिलीट थी। गीता के मायके वालों को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि गीता के पास चार सिमकार्ड थे। सवाल यह है कि गीता को चार सिमकार्ड की क्या जरूरत थी। आखिर इन सिमकार्ड में किसके नंबर हैं और वह किससे बात करती थीं। मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगालने पर यह बात सामने आई कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे गीता ने आखिरी बार अपनी चाची से मोबाइल पर बात की थी। इसके बाद गीता का मोबाइल बंद जाने लगा था।

पहली बार मुम्बई गया था पति
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि गीता का पति प्रकाश कन्नौजिया पूर्व में अंबाला की लान्ड्री में काम करता था। गत 27 दिसम्बर को प्रकाश पहली बार मुम्बई गए थे। इस दरम्यान छुट्टियों में पत्नी से मिलने के लिए गांव आते थे। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को उठाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, अभी तक कातिल पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। परिजन मामले की निष्पक्षता से जांच कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े है। डीसीपी कहना है कि दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए बाजारखाला, मलिहाबाद, क्राइमब्रांच, सर्विलांस और डीसीपी की स्पेशल टीमें लगाई गई हैं।
.jpg)
पुलिस की मौजूदगी में पत्नी और बेटी को दफनाया
देर शाम ईशापुर गांव में गीता और दीपिका का शव पहुंचा तब सपा नेता सोनू कन्नौजिया, सपा महासचिव शब्बीर अहमद और पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारत यादव, टीबी सिंह यादव परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। इसके बाद पति प्रकाश कन्नौजिया भी मौजूद था। पति ने आम के बाग में पत्नी गीता और बेटी दीपिका को दफनाया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद था। हर कोई दोहरे हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे।
दिलावरनगर के स्कूल में संदिग्ध गतिविधियों का आरोप
ग्रामीणों ने दिलावरनगर के एक निजी स्कूल के परिसर में संदिग्ध गतिविधियों का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक इस स्कूल परिसर में संचालक का भाई संदिग्ध गतिविधियां संचालित करता है। वहां पर ईसापुर और आसपास के गांव की दर्जन भर महिलाएं रोज जाती है। तीन से चार घंटे तक वहां रहती, फिर दिन ढलने के पहले गांव वापस आ जाती है। पुलिस ने स्कूल संचालक के भाई से पूछताछ की है। वहीं, दोनों भाइयों की कुंडली खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने किया स्वामी नित्यानंद का समर्थन
