रामपुर : 20 लाख की चोरी के मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाली

रामपुर : 20 लाख की चोरी के मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाली

सीसीटीवी कैमरे चेक करते पुलिस कर्मी

रामपुर,अमृतविचार। नगर में केमरी मार्ग पर किराना व्यापारी की दुकान में चोरों ने नकब लगाकर 20 लाख रुपये का सामान  चोरी के मामले में पुलिस अज्ञात  दो चोरों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 नगर के मोहल्ला आनंद नगर निवासी महेश कुमार किराना के थोक और फुटकर के विक्रेता हैं। उनकी दुकान केमरी-मिलक मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक है।गुरुवार रात चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाते हुए एक साइड की दीवार में नकब लगा लिया था।दुकान के भीतर घुस गए थे। गल्ले में रखी लगभग 18 लाख रुपये की नकदी निकाल ली थी। साथ ही चोरों ने दुकान में दो लाख रुपये के अन्य सामान सहित करीब बीस लाख रुपये की चोरी करके ले गए थे।

सूचना पाकर दुकानदार दुकान पर पहुंच गया था। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों आदि को खंगाला था। इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर  रही है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : मां के बाद बेटी भी शिक्षिका पद से बर्खास्त, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई