बहराइच: युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, लखनऊ रेफर...एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मौत के लिए उकसाने का दो लोगों पर केस, एक गिरफ्तार

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के बिजौवा गांव निवासी एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मौत के लिए उकसाने का केस दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजौवा निवासी सरफुद्दीन (25) पुत्र बाबादीन ने शुक्रवार को खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया। परिवार के लोगों ने झुलसे युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि पोखर ने बताया कि सरफुद्दीन सिद्दीकी को जमुना प्रसाद पुत्र रामधीर निवासी अरईखुर्द कोतवाली देहात और  मनोज पुत्र मायाराम के विरुद्ध मौत के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जमुना प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। 

तीन माह पहले दर्ज हुआ था केस
खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगाने वाले सरफुद्दीन सिद्दीकी के विरुद्ध गिरफ्तार अभियुक्त जमुना प्रसाद ने 18 अक्टूबर को केस दर्ज कराया था। कोतवाली देहात के अरई खुर्द गांव निवासी जमुना प्रसाद ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और हिन्दू धर्म के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर करने का केस दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें- बहराइच: बालिका पर हमला करने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद

संबंधित समाचार